उत्तराखंड के हरिद्वार में लक्सर के दरगाहपुर गांव की एक महिला के परिवार को दो दिन से खाना नहीं मिल सका। इसके चलते किसी ने मंगलवार को महिला की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल हुई तो मामला एसडीएम की जानकारी में आया।
उन्होंने लक्सर तहसीलदार को तत्काल महिला को राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए। दरगाहपुर निवासी संतोष देवी अपनी दो बेटियों व अपनी बूढ़ी सास के साथ गांव में ही रह रही है।
मंगलवार को किसी ने संतोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें संतोष रोते हुए कह रही है कि उनके पास खाने का राशन खत्म हो गया है। राशन न मिलने से परिवार के लोग दो दिन से भूखे हैं।
वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम पूरण सिंह राणा की जानकारी में आया। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार सुनैना राणा को तत्काल राशन मुहैया कराने के आदेश दिए। उधर, प्रधान मोहम्मद आरिफ का कहना है कि महिला के पास राशन कार्ड है तथा उनके परिवार के भूखा रहने का मामला उनकी जानकारी में नहीं है, अगर ऐसा है तो परिवार को मदद दी जाएगी।